मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- मैनपुरी। जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान ने शुक्रवार को सुल्तानगंज ब्लॉक के हन्नूखेड़ा खाद, बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सौरभ ट्रेडिंग कंपनी, चौहान खाद भंडार हन्नूखेड़ा, खान खाद भंडार जिरौली, राजपूत खाद भंडार इमायदपुर बिछवां रोड, शिव खाद भंडार बौद्ध नगर, सिद्धार्थ बीज भंडार करीमगंज रोड दुकान बंद करके भाग गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इन दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। कृष्णा खाद भंडार बिछवां रोड, गुप्ता खाद भंडार सिमरई, बालाजी बीज भंडार बिछवां रोड को दस्तावेज पूर्ण न रखने के लिए कारण बताओं नोटिस दिया जा रहा है। इन दुकानों से खाद के सात नमूने भी ग्रहण किए गए। एक्सईएन डीसी भुकेश ने निर्माण खंड का संभाला चार्ज मैनपुरी। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के नवागत अधिशासी अभ...