रायगढ़, अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के भेलवाटोली गांव में रविवार रात खेत में बिछाए गए करंट की चपेट में आने से कृषि अधिकारी की मौके पर ही दर्दनका मौत हो गई। मृतक कृषि अधिकारी की पहचान लाल कुमार साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाल कुमार साहू पुत्र त्रिलोचन साहू, निवासी भेलवाटोली, रविवार रात अपने खेत का काम पूरा कर घर लौट आए थे। देर रात किसी कार्यवश दोबारा खेत जाने पर वह करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने जंगली सूअरों से फसल को बचाने के लिए खेत में अवैध रूप से बिजली का तार बिछा रखा था, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कृषी अधिकारी के शव ...