बलरामपुर, जून 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। नवागत उप निदेशक कृषि श्याम नारायण राम ने किसान दिवस में आये किसानों का स्वागत कर उनकी समस्याएं सुनी। बैठक में पिछले माह किसान दिवस में उठाई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों की ओर से की गई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। कृषि वैज्ञानिक गिरजेश कुमार जायसवाल, एलडीएम अमित कुमार, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता जय करन सिंह, नलकूप विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार व अन्य अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कृषि वैज्ञानिक डॉ गिरजेश जायसवाल की ओर से किसानों को खरीफ सत्र में धान नर्सरी लगाने की विधि एवं नर्सरी में कीट रोग से बचाव की समुचित जानकारी दी गई। उप कृ...