एटा, नवम्बर 11 -- मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह एवं उप कृषि निदेशक सुमित कुमार संयुक्त रूप से ने जिले की सहकारी समितियों, राजकीय बीज केंद्रों एवं निजी बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने बाबसा स्थित एक दुकान से दो बीज के तथा एक उर्वरक का नमूना लिया साथ ही अभिलेख अपूर्ण होने पर कारण नोटिस भी दिया। गांव वसुंधरा में खाद बीज की कुल तीन दुकानों से चार बीज के नमूने लिए गए। कस्बा अवागढ़ में किसान खाद बीज भंडार से दो बीज के तथा एक खाद का नमूना लिया गया, अभिलेख अपूर्ण होने पर नोटिस दिया गया। तेजपाल कृषि सेवा केंद्र से दो बीज के और एक उर्वरक का नमूना लिया गया। न्यू बजरंग बीज भंडारसे एक बीज का नमूना लिया गया। निरीक्षण के दौरान पटल सहायक जितेंद्र कुमार एवं चंद्र प्रकाश उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...