पीलीभीत, जुलाई 17 -- उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार और जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने जिले की उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में स्थित सहकारी समितियों और निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, जिसमें उप कृषि निदेशक ने मोहित बीज भण्डार, बरखेडा व श्याम खाद भण्डार, बरखेडा से उर्वरक के दो नमूने लिए और जिला कृषि अधिकारी ने नूरी खाद भण्डार गजरौला, औधोनिक विपणन सहकारी समिति, गजरौला, सीमा खाद भण्डार, माला कॉलोनी, विनय एग्रो ट्रेडर्स, माला कॉलोनी से उर्वरक के चार नमूने ग्रहित करने के साथ ही 12 निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान चेक किये गये। कृषि निवेशों का वितरण एवं पीओएस मशीन से विक्री का स्टॉक मिलान किया गया, जो सही पाया ग...