लखनऊ, नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कृषि, मीडिया व इंटरटेनमेंट, पर्यटन व आतिथ्य के क्षेत्र में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा। फिलहाल इन क्षेत्रों में रोजगार की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यही नहीं सभी जिलों में टॉप टेन उद्योगों की सूची भी तैयार की जाएगी। शुक्रवार को उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन निदेशक पुल्कित खरे ने कहा कि दूसरे राज्यों में लागू श्रेष्ठ प्रथा को यहां भी लागू किया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सक्रिय उद्योगों को कौशल विकास मिशन से जोड़ने के लिए अभियान तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय रोजगार मेलों में सभी सेक्टर स्किल्स काउंसिल अपनी अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में अपर...