हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- कोटाबाग। हिमोत्थान सोसायटी, टाटा ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को सीतावनी में विभिन्न कृषक उत्पादक समूहों के सदस्यों के साथ आमसभा की गई। इसमें कोटाबाग, रामनगर और धारी विकासखण्ड के उत्पादक समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। करीब 150 महिलाएं शामिल रहीं। पशुचिकित्साधिकारी डॉ. संजीव पन्त, उद्यान अधिकारी नेहा पडलिया, कृषि अधिकारी सुरेश बधानी ने अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। बैठक की अध्यक्षता उमा मयाल ने की। हिमोत्थान सोसायटी से परियोजना अधिकारी प्रताप नगरकोटी, शंकर बधानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...