ललितपुर, फरवरी 4 -- तालबेहट। जनपद में रिश्वतखोरी के मामले एक के बाद एक उजागर हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर महिला से रिश्वत लेते सींचपाल को एंटी करप्शन के हाथों पकड़े गए अभी सप्ताहभर भी नहीं बीता था कि तालबेहट स्थित पाठक मोहल्ले में किसान से पांच हजार रुपये घूस रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की गयी। तालबेहट तहसील अन्तर्गत ग्राम हंसारी निवासी अमिताब कुमार पुत्र जगदीश सिंह ने बताया उनकी माता की मृत्यु उपरांत उनके नाम पर दर्ज जमीन तीनों भाइयों लल्लूराजा, कल्याण सिंह और अनिल कुमार के नाम आ गयी। खतौनी में अमिताब की जगह अनिल कुमार अंकित हो गया था। उसने खतौनी में नाम सही कराने के लिए तत्कालीन एसडीएम तालबेहट को दिनांक 09 अक्तूबर 2023 को प्रार्थना पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी ने 09 अक्तूब...