लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- डीसीएम श्रीराम शुगर समूह की ओर से हरियाली किसान बाजार शाहाबाद हरदोई में कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने किया। इसमें अजबापुर मिल क्षेत्र के कुल 101 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने वर्ष 2024-25 में 1500 कुन्तल प्रति हेक्टेयर से अधिक गन्ना उपज अर्जित की थी। हरियाली किसान बाजार शाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से उन 16 किसानों को सराहा गया जिन्होंने 2000 कुन्तल प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादन प्राप्त किया है। इसमें ग्राम ओसरी मैगलगंज के किसान संत कुमार वर्मा ने 2568 कुंतल, छत्तापुर के ज्योति प्रकाश सिंह ने 2510 कुन्तल उपज अर्जित कर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया। उत्कृष्ट उपज प्राप्त करने वाले किसानों को 15,000 से लेक...