रुडकी, फरवरी 24 -- सोमवार को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि की 19वीं किस्त को किसानों के खाते में वर्चुअल मोड में हस्तांतरित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के सभागार में जनपद के कृषकों को दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर बिहार से 22 हजार करोड रुपए सीधे 10 करोड़ किसानों के खाते में वर्चुअल मोड में हस्तांतरित किए। इस मौके पर केंद्र द्वारा एक कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के प्रभारी डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने मिट्टी की घटती उर्वरा शक्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा जैविक तथा प्राकृतिक उत्पाद को अपने कृषि में अपनाएं। कम से कम रासायनिक खाद तथा रसायनों का उपयोग कृषि में करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...