लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- भारतीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्स वाला के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ऑप्टिमस मिशन परिवर्तन में कृषक समाज इंटर कॉलेज के पांच विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने विजेता विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने बताया कि मिशन परिवर्तन कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए है जो नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की महंगी कोचिंग नहीं कर सकते। इसके अंतर्गत 3 अगस्त को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में कॉलेज के कक्षा 9 के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। परीक्षा के ग्रुप-1 में कॉलेज के तीन विद्यार्थी निधि राज, राजशेखर और मोहम्मद ताहिर ने सफलता हासिल की। इन्हें फिजिक्स वा...