लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने ध्वज फहराकर किया। इस दौरान गत वर्ष के चैंपियन छात्र विशाल वर्मा और छात्रा राधा वर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर ट्रैक पर दौड़ लगाकर मैदान का शुद्धिकरण किया। पहले दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम में सब जूनियर बालिका वर्ग (600 मीटर दौड़) में कनक मिश्रा प्रथम, अंजलि द्वितीय, माहिका शुक्ला तृतीय रही। जूनियर बालिका वर्ग (800 मीटर दौड़) में सृष्टि वर्मा पहले, परी दीक्षित दूसरे और शीतल तीसरे स्थान पर आई। सीनियर बालिका वर्ग (800 मीटर दौड़) में अल्तशा को पहला, अंजलि को दूसरा और प्रीति को तीसरा स्थान मिला। सब जूनियर बालक वर्ग (600 मीटर दौड़) में कुनाल प्रथम, करन द्वितीय, उवेस खान तृतीय रहे। जूनियर बालक वर्ग (8...