देवरिया, दिसम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। अमृत प्रयास के प्रथम संकल्प के तहत एफपीओ कृषक समागम का आयोजन मंगलवार को जागृति एंटरप्राइज सेंटर बरपार में किया गया। अमृत प्रयास के 'प्रथम संकल्प' में नकदी फसलों के प्रयास और प्रोत्साहन के लिए आज एफपीओ कृषक समागम 2025 का भव्य आयोजन हुआ। किसान दिवस पर आयोजित इस समागम में देवरिया व कुशीनगर के प्रगतिशील किसान, एफपीओ एवं कृषि उद्योग के विशेषज्ञों की भागादारी रही। किसान दिवस पर आजयोजित समागम में सदर सांसद शशांक मणि ने एफपीओ कृषक समागम 2025 के दौरान मूल्य संवर्धित कृषि को केंद्र में रखते हुए इसका शुभारंभ किया। इस समागम के माध्यम से किसान उत्पादक संगठनों, प्रगतिशील किसानों एवं देश की अग्रणी कृषि संस्थाओं के विशेषज्ञ एक मंच पर आए। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' और मुख्यमंत्...