भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में आत्मा भागलपुर द्वारा आयोजित कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के बीच रबी फसलों विशेषकर दलहन, तिलहन व मशरूम उत्पादन के उत्पादन पर संवाद किया। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रभात कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक डॉ. अनीता कुमारी, विशेषज्ञ डॉ. ममता कुमारी, डॉ. पवन कुमार, ईं. पंकज कुमार, ने पपीता की खेती, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन की राह में आने वाली तकनीकी समस्या व इसके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर पपीता, मशरूम, सब्जी, गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रिया कुमारी, राजीव लोचन, निक्की श्वेता, श्रद्धा गर्ग, क्यूरी कुमारी, प्रखंड...