दुमका, जून 21 -- जरमुंडी। कृषक मित्र महासंघ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कृषक मित्रों ने प्रखंड कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में नारे लगाए। इस दौरान कृषक मित्रों ने कृषि विभाग और झारखंड के कृषि मंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे कृषक मित्रों ने कहा कि सूबे के कृषि मंत्री ने हमें सिर्फ आश्वासन की दिया है। लेकिन आज तक हमारी मांगें पूरी नहीं की। सरकार गठन के बाद भी कृषक मित्रों की समस्या का निदान नहीं किया गया। जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि कृषक मित्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के साथ भरपूर सहयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कृषक मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है तथा अल्प प्रोत्साहन राश...