देवघर, अक्टूबर 13 -- केकेएन स्टेडियम देवघर परिसर में सोमवार को कृषक मित्र महासंघ की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष दुखभंजन निराकार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार रौनियार मौजूद थे। मौके पर उपस्थित सभी कृषक मित्रों ने राज्य सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। वहीं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार कृषक मित्रों से दिन-रात सेवा तो लेती है, लेकिन उन्हें अब तक कोई सम्मानजनक मानदेय नहीं देती। उन्होंने सूबे के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सदन के अंदर कुछ कहती हैं और बाहर कुछ और, जिससे कृषक मित्रों में गहरी असंतुष्टि है। उन्होंने कहा कि कृषक मित्र पिछले 15 वर्षों से कृषि विभाग, आत्मा परियोजना, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, गव्...