लातेहार, जून 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के कृषक मित्रों ने शुक्रवार को जिला कृषि विभाग कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिला कृषक मित्र महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में कृषक मित्रों ने उन्हे सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की। बता दें कि कृषक मित्र पिछले सम्मानजनक मानदेय देने की मांग को ले कर पिछले 27 मई से हड़ताल में हैं। प्रदर्शन के दौरान महासंघ के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना के निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिला अध्यक्ष जगदीश राम ने कहा कि कृषक मित्र पिछले 27 मई से हड़ताल में हैं। बावजूद इसके सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। उन्होने बताया कि कृषक मित्र पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना में काम करते आ रहे हैं। कृषक मित्र आत्मा परियोजना से जुड़े कार्यों का प्रचार प्रसार करने के अलावा कृषि व...