लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। फसल सुरक्षा योजना अंतर्गत पांच दिवसीय युवा कौशल संवर्धन विषयक पर प्रशिक्षण का सोमवार को लोरदगा कृषि विभाग परिसर में संपन्न हुआ। इसमें 20 कृषक मित्रों को फसल सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर सीआईपीएमसी के सहायक निदेशक प्रीति झा के साथ डा गीता, प्यारी सांगा, सुनीता लकड़ा एवं टीम, सेवानिवृत्त उप निदेशक पौधों के संरक्षण पी पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो, उप परियोजना निदेशक मोहित सिंह, तकनीकी सहायक दिनेश चंद, एरेन टोप्पो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला कृषि कार्यालय के जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, तकनीकी सहायक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन, उप परियोजना निदेशक आत्मा, लिपिक, लेखपाल, जिला कृषि कार्यालय एवं अन्य कर्मीगण के साथ-साथ किसान उपस्थित...