चतरा, जुलाई 7 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से वार्ता के बाद कृषक मित्र महासंघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है। रविवार को महासंघ के छ: सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की, जिसमें प्रोत्साहन राशि के बकाया भुगतान और कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा हुई। जिसकी जानकारी कृषक मित्र के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने दी। रविन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान कृषि मंत्री ने विभागीय निदेशक विकास कुमार को निर्देश दिया कि कृषक मित्रों से केवल वही कार्य लिए जाएं जो केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित हैं। अन्य किसी भी अतिरिक्त कार्य के लिए विभागीय अनुमति अनिवार्य होगी।जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि कृषि मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि पूर्व के बकाया प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान किया जाएगा, जिससे कृषक मित्रों को राहत ...