गिरडीह, जून 5 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कृषक मित्र प्रदेश कमेटी के आदेशानुसार विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उक्त संबंध में कृषक मित्रों ने गांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी, निशांत अंजुम को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कृषक मित्रों ने कहा कि प्रखंड के सभी कृषक मित्र वर्षों से लंबित बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किए जाने और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हैं। जब तक बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होता और मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम सभी की हड़ताल जारी रहेगी। कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कहा कि कृषक मित्रों को सहायक जनसेवक के पद पर नियुक्त करने सहित हमारी अन्य सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हम सभी ...