चतरा, सितम्बर 5 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि बीके हाई स्कूल के खेल मैदान में कृषक मित्रों की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजेश दास की अध्यक्षता में हुई। कृषक मित्र के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में विशेष का संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। कृषक मित्रों ने झारखंड सरकार से अन्य एनजीओ की तरह कृषक मित्रों के लिए भी मानदेय देने की मांग रखी है। इस अवसर पर शंभू सिंह, बसंत सिंह, कृष्णा डांगी, प्रदीप पुरम उरांव, राजूसिंह, गौतम यादव, राजकुमार यादव आदित्य दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...