चतरा, जून 12 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। कृषक मित्रों का चौदहवें दिन भी हड़ताल जारी रहा। जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल और चतरा विधायक जनार्दन पासवान को मानदेय की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री सिंह ने विधायक से मुलाकात कर कहा कि कृषक मित्र कृषि संबंधित सभी कार्य 15 वर्षों से करते आ रहे हैं। पर कोई पारिश्रमिक, मजदूरी नहीं मिलता है। विधायक ने सदन के माध्यम से कृषक मित्रों की मांगों को रखने की बात कही। साथ ही कहा कि कृषि मंत्री से इस मुद्दे पर शीघ्र बात करेंगे। मौके पर रामस्वरूप यादव, अजय कुमार राणा, सतीष दास, मनोज यादव, भीम रजक, राजकुमार दांगी, ललन सिंह, दयानंद सिंह, अरुण राम समेत कई लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...