देहरादून, सितम्बर 23 -- एप्पल और कीवी मिशन के लंबित भुगतान को लेकर कृषक बागवान उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को देहरादून में कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में एप्पल मिशन और कीवी मिशन की धनराशि अवमुक्त न होने की शिकायत रखी। कहा कि किसान और सेवा प्रदाता भुगतान नहीं होने से परेशान हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वासन देते हुए सचिव कृषि को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। प्रतिनिधिमंडल में आनंद बिष्ट, देवेंद्र सिंह नेगी, शुभम गौड़, अश्वनी बिष्ट, शैलेश चौहान समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...