बोकारो, नवम्बर 10 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नाबार्ड बोकारो के जिला विकास प्रबंधक डीडीएम फिलॉमन बिलुंग ने आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला नावाडीह का निरीक्षण रविवार को किया। यहां बने गाय शेड, बकरी शेड, सुअर शेड, मुर्गी शेड, कोल्ड स्टोरेज, स्टोर रूम, पैक हाउस, तालाब, अजोला यूनिट व मधुमखी पालन इकाई तथा लगाए गए फलदार पौधों और उच्च मूल्य की फसलों का निरीक्षण किया। कर्मियों को पौधा संरक्षण, संवर्धन और टिकाऊ खेती पद्धति पर मार्गदर्शन दिया। कहा की कृषक पाठशाला नावाडीह के किसानों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल है। यहां वैज्ञानिक पद्धति से खेती का प्रशिक्षण देकर ग्रामीण किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए पशुपालन अत्यंत आवश्यक है, इसलिए किसान खेती के स...