घाटशिला, फरवरी 21 -- पोटका। प्रखंड के सोहदा पंचायत के बालिजुड़ी में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का विधिवत शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार द्वारा शुक्रवार को फीता काट कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेरे अनुशंसा पर 3.17 करोड़ की लागत से यहां कृषक पाठशाला योजना को मंजूरी दी है। इस कृषक पाठशाला में 10 गांवों के 750 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्र में किसानों को मधु पालन, मशरूम उत्पादन, बागवानी, गाय, बकरी, बतख और सुअर पालन के साथ जैविक खेती की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा, कृषि, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। यह पूर्वी सिंहभूम जिले का छठा और पोटका प्...