बिजनौर, जून 16 -- चांदपुर तहसील सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत 41 महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक महिला को 5 लाख रुपए का चेक दिया गया। सोमवार को कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन को सभागार में लगी एलईडी में सुना गय। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से कृषक दुर्घटना योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता आप लोगों के साथ खड़े हैं। कृषक दुर्घटना के लाभार्थियों में चार लाभार्थी नहीं पहुंचे और 5 लाभार्थियों को जिला मुख्यालय से चेक दिए गए। के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमलेश सैनी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन त्यागी, अवनीश त्यागी, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार, ...