मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- कृषक दुर्घटना योजना के तहत जान गवाने वाले व्यक्ति और दिव्यांग के परिजनों को डमी चेक वितरित किए गए। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले नजमा निवासी तेवर खास, शिशुपाल निवासी टांडा अमरपुर, रामगोपाल निवासी इमरतपुर उधो, साहिल पुत्र तस्लीम निवासी कुलवाड़ा, दारा सिंह निवासी ग्राम पांडिया, सतीश निवासी सिहाली लद्दा, सुखबीर सिंह निवासी कलालखेड़ा, धर्मपाल निवासी मकरंदपुर, नन्हे सिंह निवासी ग्राम इमरतपुर उधो, आदेश मौर्य निवासी मकरंदपुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बताया कि सभी के परिजनों को सरकार द्वारा कृषक दुर्घटना योजना के तहत पांच लाख रुपये का डमी चेक दिया गया। इसके अलावा दिव्यांग साजिद निवासी हिसामपुर मिलक को 25 हजार का डमी चेक दिया गया है। एसडीएम विनय सिंह ने बताया कि सभी लाभार्थियों ...