देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अंबेडकर नगर में आयोजित कार्यक्रम का तहसील सभागार में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी, डीएम दिव्या मित्तल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिले के 90 लाभार्थियों में 4.3 करोड़ वितरित किया गया। सदर विधायक डा.शलभ मणि ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान सरकार की प्राथमिकता है। यह योजना संकट की घड़ी में उनके परिवारों को संबल प्रदान करती है। यह न केवल आर्थिक सहायता है, बल्कि प्रदेश सरकार की संवेदनशील सोच और जनहित के प्रति उसके समर्पण की मिसाल भी है। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि जनपद में योजना के तहत चयनित 90 लाभार्थियों में 4.3 करोड़ की सहायता राशि वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि ...