समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- समस्तीपुर। कृषक दल के अध्यक्ष राम पुकार ठाकुर ने राष्ट्रपति के नाम एक मेल संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि बिहार सरकार द्वारा रिविजनल सर्वे के नक्शा से भूस्वामियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी है। क्योंकि इस नक्शा के आधार पर राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत से किसी अन्य का भूमि किसी अन्य भूस्वामियों को दखल कब्जा कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों के हित में बिहार सरकार द्वारा रिविजनल सर्वे में किये गये भूमि नक्शा में तोड़ जोड़ को बिहार सरकार से ही सुधार कराने की गुहार लगायी है। ताकि भूस्वामियों का भूमि पुराने नक्शा के बराबर ही नये नक्शा में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...