देवघर, फरवरी 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। आईएसएपी इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित एग्रीक्लीनिक सेंटर देवघर द्वारा सोमवार को लखनगड़िया गांव में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर कृषक गोष्ठी में प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार द्वारा किसानों को कृषि समृद्धि योजना, मिट्टी नमूना लेने की विधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पशुपालन, केसीसी एवं एग्रीक्लीनिक द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। इस दौरान फुल्कू सेवा संस्थान के सचिव दयानंद पांडे द्वारा कृषकों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं जे-फॉर्म सर्विसेज के जिला समन्वयक गुलशन कुमार द्वारा किसानों को जे-फॉर्म द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी किसानों को। कृषक गोष्ठी के दौरान फुल्कू सेवा संस्थान द्वारा एफपीओ के किसानों के बीच उद्यान विकास योजना के ...