मेरठ, जनवरी 17 -- मवाना। फलावदा रोड स्थित कृषक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसका उद्देश्य 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवाओं एवं आम नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) बनवाने तथा मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार के निर्देशन में शिक्षक एवं लेखक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि नए मतदाता, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं। वहीं, नाम, पता या अन्य विवरण में संशोधन हेतु फॉर्म-8 तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 का उपयोग किया जाता है। सभी फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से उपलब्ध हैं। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है और प्रत्येक योग्य नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपना वोट बनवाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भ...