मैनपुरी, जून 16 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर नगर में सहायक राशि के प्रतीकात्मक डेमो चेक वितरित किए। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिले के 355 लाभार्थियों को 17.49 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में हस्तांतरित कर 10 लाभार्थियों को 5-5 लाख के डेमो चेक उपलब्ध कराए। विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, चेयरमैन संगीता गुप्ता, डीएम अंजनी कुमार सिंह, सीडीओ नेहा बंधु ने लाभार्थियों को डेमो चेक दिए। विधायक ने कहा कि पूर्व में इस योजना का लाभ उस व्यक्ति को मिलता था, जिसका नाम फर्द में होता था। दुर्घटना में कृषक के परिजनों, बटाईदारों को लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन मुख्यमंत्री ने इस योजना में परिवर्तन कर कृषक के पूरे परिवार के सा...