नैनीताल, मई 1 -- भवाली। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण सचिव देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड द्वारा संचालित चाय बागान घोड़ाखाल का निरीक्षण किया। उन्होंने बागान एवं चाय फैक्ट्री का निरीक्षण कर प्रबंधक नवीन चंद्र पांडे से चाय उत्पादन के बारे में जानकारियां ली। चाय बागान के रखरखाव एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सचिव उद्यान डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडे, उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह, प्रबंधक नवीन चंद्र पांडे, निदेशक चाय बोर्ड अल्मोड़ा महेंद्र पाल, वित्त अधिकारी अनिल खोलिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...