लखनऊ, अगस्त 19 -- वाराणसी सिटी से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली 15007 कृषक एक्सप्रेस का इंजन सोमवार रात फेल हो गया। इसके चलते बभनान में करीब छह घंटे तक खड़ी रही। दूसरा इंजन भेज कर ट्रेन को रवाना किया गया। कृषक एक्सप्रेस सोरात करीब एक बजे बभनान के पास पहुंची तभी इंजन फेल हो गया। ट्रेन काफी देर तक नहीं चली तो यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की। फिर भी यात्रियों को ट्रेन खड़ी होने का कारण पता नहीं चल सका। दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस ट्रेन के लखनऊ पहुंचने का समय सुबह 6 बजे है, लेकिन दोपहर 12 बजे पहुंची। गोरखपुर के सुजीत कुमार को अपने ससुर को दिखाने के लिए केजीएमयू जाना था। ट्रेन की देरी की वजह से वह केजीएमयू पहुंचे, तब तक वहां पर पर्चा बनना बंद हो गया था। मऊ के रहने वाले संघप्रिय भी समय से ऑफिस नहीं पहुंच पाए। अन्...