बलिया, नवम्बर 26 -- बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) सीपी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड, जानकी छपरा का उद्घाटन समारोह और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव और एफएलसीसी निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित और कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीडीएम ने एफपीओ के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा किया। उन्होंने डेयरी उत्पाद के लाभ के बारें में विस्तार से बताया। एफएलसीसी डायरेक्टर ने उपस्थित सभी किसानों से कहा कि कभी भी वित्तीय लेनदेन करते समय सावधानी बरतें जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकें। किसी को भी मोबाइल फोन पर ओटीपी साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने ...