वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चन्नप्पा ने विभिन्न पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ में नगर आयुक्त से पेयजल के लिए दो टैंकर रखने को कहा। शौचालय चोक होने की शिकायत पर सक्शन सरीखी स्थाई गाड़ी, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। लोगों को खाना बनाने के लिए विशेष स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ को हरहुआ पार्किंग स्थल की बाउंड्री के दोनों तरफ 25-25 अस्थाई शौचालय बनाने और तीन शिफ्टों में 15-15 सफाई कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिये। एडीओ पंचायत को प्रभारी नामित करने और एआरटीओ से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। एआरटीओ को परमपुर चौराहे से चांदपुर रोड तक आने वाले छोटे वाहनों को स्कूल या लॉन में रुकवाने के लिए कहा। उन्होंने अ...