अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। माध्यमिक शिक्षा शैक्षिक संकुल स्तरीय अंडर 14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता शुक्रवार को इंटरमीडिएट कॉलेज जमानखास के खेल मैदान पर आयोजित हुई। शुभारंभ आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार व नरेश चिकारा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कृषक इंटर कॉलेज कोठी खिदमतपुर, इंटरमीडिएट कॉलेज जमना खास, केपी इंटर कॉलेज शादपुर, एसएस चिल्ड्रन एकेडमी मुनवरपुर, कैसकेड पब्लिक स्कूल बिवरा खुर्द, एनएस पब्लिक स्कूल बिवरा आदि टीमों ने भाग लिया। जूनियर बालिका वर्ग में फाइनल मैच कृषक इंटर कॉलेज कोठी खिदमतपुर व एसएस चिल्ड्रन एकेडमी के बीच हुआ। कृषक इंटर कॉलेज कोठी खिदमतपुर की जूनियर बालिका वर्ग की टीम ने जीत दर्ज की। सब जूनियर वर्ग में कैसकेड पब्लिक स्कूल बिवरा ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की। बालक व...