अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। लोहिया भवन सभागार में गुरुवार को जनपद स्तरीय गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कृषकों से आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर गन्ना उत्पादन बढ़ाने के सुझाव दिए। गोष्ठी में गन्ने की वैज्ञानिक खेती, फसल प्रबंधन, कीट रोग प्रबंधन, आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग, फार्म मशीनरी बैंक, उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों, सह फसली खेती से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर गन्ना खेती से जुड़ी हुई एवं संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कृषकों को सही सर्वे कराने एवं सट्टा प्रदर्शन का कार्यक्रम 20 जुलाई से 30 अगस्त तक संपादित होगा। नए सदस्यों के बनाए जाने एवं उपज बढ़ोत्तरी की रसीद कटवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषकों से सीधा संवाद किया।...