भदोही, नवम्बर 5 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। किसानों में बंटने के लिए चार कुंतल प्याज का बीज आ गया है। अब तक एक कुंतल करीब तीन हजार किसानों में बीज बांटा जा चुका है। ब्लाक स्तर पर कृषकों में प्याज बीज का वितरण हो रहा है। इस वर्ष 50 हेक्टेयर में प्याज खेती करने का लक्ष्य मिला है। किसान प्याज की नर्सरी डालना शुरू कर दिए हैं। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्याज खेती का कुल 50 हजार हेक्टयर लक्ष्य मिला है। 45 हेक्टेयर सामान्य तो पांच हेक्टेयर अनुसूचित जाति के लिए मिला है। अब तक कुल तीन हजार किसानों में एक कुंतल प्याज का बीज बंट चुका है। प्याज की फसल पर तापमान, मृदा का प्रकार व बीज की गुणवत्ता का जांच करना जरुरी है। प्याज पौधों की वृद्धि के लिए तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान क...