भदोही, अप्रैल 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। खेतों में अंधाधुंध रासायनिक खाद के छिड़काव से उपजाऊ मिट्टी बंजर होती जा रही है। मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की दिशा में कृषि विभाग द्वारा ढैंचा का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस वर्ष 260 कुंतल ढैंचा बीज शासन से कृषकों में वितरित होने को शीघ्र ही आएगा। बीज आते ही किसानों में वितरण कर दिया जाएग। पीएम निधि में पंजीकृत किसानों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। कृष उप निदेशक डा. अश्वनी कुमार हिंस ने बताया कि मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए किसान खेतों में ढैंचा, सनई जैसे हरे खाद की खेती करें। सूक्ष्मजीव मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मुख्य पोषक होत हैं। जैसे अजोटोबैक्टर, स्ट्रेपटोमाइसेम, राइजोबियम, नील हरित शैवाल, फास्फेट साल्बुलाइजिंग बैक्टीरिया आदि होते हैं। दलहनी फसलों में राइजोबियम जैव उर्वरक का उपय...