अलीगढ़, मई 29 -- फोटो... गोंडा के गांवों से शुरू हुईं किसान गोष्ठियां वैज्ञानिकों ने किसानों को किया संबोधित अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत 29 मई से 12 जून तक जनपद के चिन्हित ग्रामों में किसानों की गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसानों का वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को विकास खण्ड गोंडा के 9 गांव दामोदर नगर, जसुआ, बढ़ौरा, पीपली, नगला जगदेव, नगला सबल उर्फ गौण्डा, तलेसरा, सुबकरा, गहलऊ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक, केवीके के वैज्ञानिक, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्व आदि विभागों के अधिकारी तथा प्रगतिशील कृषकों की संयुक्त टीम बनाकर किसानों के साथ मृदा परीक्षण, फसल प्रबंधन, उर्वरक, बीमारियों, दलहन, तिलहन म...