चतरा, दिसम्बर 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के उद्यान प्रभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में उद्यान विकास की योजना अंतर्गत कृषकों का तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण 7 से 9 दिसंबर तक चला। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को मधुमक्खी पालन करने के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा मधुमक्खी का पालन वैज्ञानिक पद्धति से करने, मधुमक्खी का रख रखाव, फसल की पैदावार में वृद्धि जीविका उपोजन के बारे में बताया गया। इसके लिए सरकार द्वारा मधुमक्खी पालकों को बास्केट और टूल्स भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक अनिल कुमार ने दिया। प्रशिक्षण पाने वालों में रेणु देवी, सत्येंद्र कुमार, सुमन कुमारी, कर्मधारी रजक, सत्येंद्र कुमार रजक सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...