चाईबासा, अगस्त 13 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले में केंद्रीय अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान रांची द्वारा मेरा रेशम मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तसर विभाग के अग्र परियोजना केंद्र चाईबासा के सभागार में केंद्रीय तसर बोर्ड के वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या राजावत, कोल्हान क्षेत्र के संयुक्त उद्योग निदेशक रवि शंकर प्रसाद तथा अग्र परियोजना केंद्र चाईबासा के अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जिले के चिह्नित किए गए 40 रेशम कृषकों ने भाग लिया। तसर वैज्ञानिकों के द्वारा उन्हें केंद्रीय रेशम बोर्ड एवं राज्य सरकार के नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि झारखंड रेशम उत्पादन में लगभग 70 प्रतिशत योगदान देता है और इस 70 प्रतिशत में 40 प्रतिशत अकेले कोल्हान के सारंडा क्षेत्र से आता है, ज...