भदोही, नवम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार की देर शाम डीएम शैलेश कुमार ने सीएम डैशबोर्ड से कृषि, उद्यान व गौ आश्रय स्थल एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जिला स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक लिए। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं से किसानों और पशु पालकों को लाभान्वित कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने बताया कि गोदामों पर उपलब्ध खाद डीएपी व यूरिया को दुकानों पर रखवााया जाए। समितियों पर पर्याप्त मात्रा में बीज-खाद उपलब्ध है। मोटे अनाज श्री अन्न निर्मित बिस्किट, नमकीन, मिठाई और अन्य खाद्यय प्रदार्थ बनाने वाले एंटरप्रेन्योर का ऑनलाइन आवेदन कराएं। मोथा चक्रवात से हुई फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति, फसल बीमा लाभ, फसल बीमा दावा को प्रभावी क्रियान्वित करें। फार्मर रजिस्ट्रेशन में खतौनियों की अशुद्...