चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा,। पश्चिमी सिंहभूम जिले में मत्स्य पालन से जुड़े कृषकों को नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य सभी योजनाओं का लाभ एक प्लेटफार्म पर ही दिलाना है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से उनके बीच रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस आशय को लेकर जिला मत्स्य कार्यालय के सभागार में एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी लीड बैंक मैनेजर जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत मत्स्य कृषकों का निबंधन कराने पर उनके बीच बड़ा रोजगार सृजन होगा। इसका लाभ लेने के लिए सभी कृषकों को पहले अपना निबंधन करना होगा। उजिला मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जो भी बिखरे ...