कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने शुक्रवार को मंझनपुर स्थित जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के किसान कल्याण केंद्र में आयोजित शिविर में कृषकों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। इस दौरान कृषकों को मोटे अनाज के बीज बांटे गए। कृषि कल्याण केंद्र मंझनपुर में शुक्रवार को नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरण शिविर का आयोजन कृषि विभाग की ओर से किया गया। इस दौरान किसानों को कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दलहन, तिलहन अन्तर्गत अरहर, तिल के मिनीकिट बीज एवं श्रीअन्न योजनान्तर्गत मोटे अनाज कोदो, बाजरा, सावां व रागी के बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। इस दौरान मंझनपुर विकासखण्ड के कृषक बासदेव, महन्त लाल, राजकुमार, को अरहर बीज मिनीकिट, मो. खैरात हुसैन, चन्द्रिका प्रसाद, भैरव प्रसाद को बाजरा मिनीकिट, रामस...