सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- जिले में उर्वरकों को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच डीएम मनीष बंसल के निर्देशों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कृषकों को उचित दर एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने हेुत कन्ट्रोल रूम, जिसके नंबर 9897603141, 9720326000 हैं, बनाया गया है जिस पर कोई समस्या होने पर कृषको द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। उर्वरक किल्लत और कालाबाजारी आदि को लेकर जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि रबी सीजन में फुटकर उर्वरक विक्रेताओं, गन्ना सहकारी समितियों, किसान साधन सहकारी समितियों, इफकों, कृभकों, पीसीएफ एवं डीसीडीएफ के बिक्री केंद्रों तथा धान क्रय केंद्रों पर 29 एवं 30 नवंबर को जनपद में 10 टीमों द्वारा उर्वरक विनिर्माताओं, थोक, फुटकर विक्रेताओं के दुकानों, गोदामों एव धान क्रय केन्द्रों सहित 78 औचक निरीक्षण किये गये जिसमे...