चतरा, अगस्त 21 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित मेराल पंचायत के विभिन्न सुदूरवर्ती गांवों में जन विकास केंद्र हजारीबाग के तत्वावधान में कृषकों के बीच आम का पौधा वितरण किया गया। ज्ञात हो कि मेराल पंचायत के करीब 14 गावों में इसके अलावा भी विकास के विभिन्न कार्य किए गए हैं। जबकि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारह गांवो में कृषकों के बीच क़रीब पांच सौ पौधों का वितरण बुधवार को किया गया। मालूम हो कि किसानों के बीच विभिन्न प्रजाति के आम के पौधों का वितरण किया गया है। इस दौरान एक किसान क़रीब तीन पौधा दिया गया है। निदेशक ने कहा कि आम का पौधा देने का मुख्य उद्देश्य गांवों में हरियाली एवं वातावरण को स्वच्छ रखने में मददगार साबित होगा। जबकि किसानों की आमदनी का मुख्य स्रोत होगा, पौधा बड़ा होकर फल से किसानों की जेब भरेगा। इस पौधे ...