शाहजहांपुर, मई 22 -- किसान दिवस की मासिक बैठक विकास भवन सभागार में उपायुक्त मनरेगा बाल गोविंद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने पिछली बैठक में किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों के निस्तारण की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में किसानों ने मक्का की सरकारी खरीद, सरकारी तालाबों से अवैध कब्जा हटाने, नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने, शाहगंज क्षेत्र में विद्युत लाइनों की मरम्मत, ट्रांसफार्मर लगाए जाने और सहकारी संस्थाओं पर समय से खाद उपलब्ध न होने जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। डीसी मनरेगा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण न केवल समयबद्ध हो बल्कि उसमें गुणवत्तापरकता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं की अनदेखी से बड़े संकट उत्पन्न हो सक...