लखीसराय, अप्रैल 14 -- लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। बच्चों एवं युवाओं में कृमि मुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग दिख रहा है। मार्च महीना में चलाए गए अभियान के दौरान नर्धिारित लक्ष्य के विरुद्ध 93 प्रतिशत की सफलता प्राप्त हुई है। सीएस डा. बीपी सन्हिा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कृमि मुक्ति अभियान के तहत 01 से 19 वर्ष के बच्चों एवं युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इसमें नर्धिारित लक्ष्य के विरुद्ध 93 प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार मार्च को राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके के साथ सात मार्च को मॉपअप दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिले में संचालित 1178 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 3 लाख 13 हजार 464, 865 सरकारी वद्यिालय के लिए 2 लाख 31हजार 514 और 172 प्राइवेट स्कूल के लिए 75 हजार 856 लक्ष्य ...